बन्ना
बन्नी
से
कहे
बोलो
मिलोगी
कहाँ,
बोलो
मिलोगी
कहाँ।
मंडप के बीच आधी रात को।
1- मैं
तो
टीका
भी
लाया
बड़ी
दूर
से,
मैं
तो
झुमका
भी
लाया
बड़ी
दूर
से।
मैं
तो
नथनी
भी
लाया
बड़ी
दूर
से।
बोलो
पहनोगी
कहाँ,
तुझे
देखूंगा
कहाँ
-2
मंडप
के
बीच
आधी
रात
को।
-2
बन्ना
बन्नी
से
कहे
बोलो
मिलोगी
कहाँ,
बोलो
मिलोगी
कहाँ।
2- मैं
तो
हरवा
भी
लाया
बड़ी
दूर
से,
मैं
तो
चूड़ियां
भी
लाया
बड़ी
दूर
से।
मैं
तो
मुंदरी
भी
लाया
बड़ी
दूर
से।
बोलो
पहनोगी
कहाँ,
तुझे
देखूंगा
कहाँ
-2
मंडप
के
बीच
आधी
रात
को।
-2
बन्ना
बन्नी
से
कहे
बोलो
मिलोगी
कहाँ,
बोलो
मिलोगी
कहाँ।
3-मैं तो साड़ी भी लाया बड़ी दूर से, मैं तो चुनरी भी लाया बड़ी दूर से।
मैं
तो
तगड़ी
भी
लाया
बड़ी
दूर
से।
बोलो
पहनोगी
कहाँ,
तुझे
देखूंगा
कहाँ
-2
मंडप
के
बीच
आधी
रात
को।
-2
बन्ना
बन्नी
से
कहे
बोलो
मिलोगी
कहाँ,
बोलो
मिलोगी
कहाँ।
4- मैं
तो
पायल
भी
लाया
बड़ी
दूर
से,
मैं
तो
महावर
भी
लाया
बड़ी
दूर
से।
मैं
तो
बिछुआ
भी
लाया
बड़ी
दूर
से।
बोलो
पहनोगी
कहाँ,
तुझे
देखूंगा
कहाँ
-2
मंडप
के
बीच
आधी
रात
को।
-2
बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ, बोलो मिलोगी कहाँ।
Artist:- Hemant Devi and Latika Chauhan
ReplyDeleteNice Bhajan. LiveBhajan