Breaking

खोजों

Saturday 11 July 2020

Lyrics- Shadi ke Banna Banni geet| मैं तो झुमका भी लाया बड़ी दूर से। latest Banni geet|

Lyrics 

बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ, बोलो मिलोगी कहाँ।

मंडप के बीच आधी रात को।

 

1- मैं तो टीका भी लाया बड़ी दूर से, मैं तो झुमका भी लाया बड़ी दूर से।

मैं तो नथनी भी लाया बड़ी दूर से।

बोलो पहनोगी कहाँ, तुझे देखूंगा कहाँ -2

मंडप के बीच आधी रात को। -2

बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ, बोलो मिलोगी कहाँ।

 

2- मैं तो हरवा भी लाया बड़ी दूर से, मैं तो चूड़ियां भी लाया बड़ी दूर से।

मैं तो मुंदरी भी लाया बड़ी दूर से।

बोलो पहनोगी कहाँ, तुझे देखूंगा कहाँ -2

मंडप के बीच आधी रात को। -2

बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ, बोलो मिलोगी कहाँ।

 

3-मैं तो साड़ी भी लाया बड़ी दूर से, मैं तो चुनरी भी लाया बड़ी दूर से।

मैं तो तगड़ी भी लाया बड़ी दूर से।

बोलो पहनोगी कहाँ, तुझे देखूंगा कहाँ -2

मंडप के बीच आधी रात को। -2

बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ, बोलो मिलोगी कहाँ।

 

4- मैं तो पायल भी लाया बड़ी दूर से, मैं तो महावर भी लाया बड़ी दूर से।

मैं तो बिछुआ भी लाया बड़ी दूर से।

बोलो पहनोगी कहाँ, तुझे देखूंगा कहाँ -2

मंडप के बीच आधी रात को। -2

बन्ना बन्नी से कहे बोलो मिलोगी कहाँ, बोलो मिलोगी कहाँ।



Artist:- Hemant Devi and Latika Chauhan

1 comment:

Thank you for visiting HEMAKELOKGEET.COM, I hope you will visit our our you-tube channel also.